विराट कोहली ने दिया इस्तीफा

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विराट कोहली (Virat Kohli) ने एकदिवसीय, टी-20 के बाद टेस्ट की कप्तानी को भी छोड़ दिया है। अब वह तीनों फॉर्मेट (all three formats) में बतौर बल्लेबाज (as a batsman) खेलते नजर आएँगे। कोहली ने शनिवार को अचानक से ट्वीट कर अपने इस फैसले के बारे में बताया। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कोहली को लेकर ट्वीट किया। गांगुली ने लिखा- विराट की लीडरशिप में भारतीय टीम ने क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया। विराट का फैसला उनका व्यक्तिगत फैसला है और बीसीसीआई इसका सम्मान करता है। वह अभी भी इस टीम के अहम सदस्य हैं और रहेंगे। टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में उनका योगदान अहम रहने वाला है। विराट एक महान खिलाड़ी हैं। बहुत बढ़िया विराट।