
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Experienced Batsman Virat Kohli) इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी तीनों मैचों से बाहर हो गए हैं। अब फैंस विराट को पूरी सीरीज में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। 13 साल में यह पहली बार है जब विराट पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर रहेंगे। आज बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया। टीम इंडिया की टीम में विराट कोहली का नाम नहीं था। इससे साफ हो गया कि वह बाकी बचे मैचों से बाहर रहेंगे।
बीसीसीआई ने भी विराट कोहली के टीम से बाहर होने की जानकारी दी है। विराट के टीम से बाहर होने को लेकर रोजाना अटकलें लगाई जा रही थीं। अब विराट ने उन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है और बीसीसीआई ने असली वजह बताई है। टीम की घोषणा करते हुए बीसीसीआई ने विराट कोहली के बारे में कहा कि, ‘विराट कोहली निजी कारणों से सीरीज के बाकी मैचों के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बोर्ड कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है।’