
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की इंस्टाग्राम (Instagram) पर 20 करोड़ फॉलोअर्स (followers) हो गए है। कोहली 20 करोड़ पहुँचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इसी का साथ भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली कुल मिलाकर दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं। बुधवार को कोहली ने ये उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की और इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स को पार करने वाले पहले भारतीय बन गए। कोहली फुटबॉल जगत के दो सबसे बड़े सितारों क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट हैं।