देश की तीन सोनाओं में भर्ती की नई योजना अग्निपथ (AGNEEPATH) के विरोध में कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन (violent demonstration) हुआ। यह प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी और बिहार में प्रदर्शनकारियों (protesters) ने ट्रेनें फूंक दीं। कई जगह रेलवे ट्रैक (railway track) और सड़क जाम किया गया। केंद्र सरकार (Central government) की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बलिया में युवाओं की उग्र भीड़ ने जमकर हंगामा किया तथा कई ट्रेन में तोड़फोड़ की। सूत्रों ने बताया कि बलिया रेलवे स्टेशन पर धुलाई के लिए खड़ी एक ट्रेन में युवकों ने आग लगा दी जिससे इसकी एक बोगी धू-घू कर जलने लगी।
प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से सरकार की चार साल की योजना के खिलाफ विरोध जताने वाले युवा शामिल हैं। बिहार में, राज्य भर के कई रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों में आग लगा दी गई। बिहार के बक्सर जिले में 100 से ज्यादा युवकों ने रेलवे स्टेशन पर धावा बोल दिया और पटरी पर बैठ गए।