
पंजाब के पटियाला (Patiala of Punjab) से बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुआ है। झड़प की स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियाँ (pills in the air) चलानी पड़ीं। यह पूरी जानकारी पुलिस ने दी है। इस घटना के दौरान पथराव किए जाने की भी सूचना है। एक समूह द्वारा निकाले गए मार्च के दौरान हुई इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पटियाला के पुलिस महानिरीक्षक राकेश अग्रवाल नेका कहना है कि अब हलात नियंत्रण में है।
इस घटना के तुरंत बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने ट्वीट कर लिखा कि पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने डीजीपी से बात की, इलाके में शांति बहाल कर दी गई है।