
सोमवार रात को भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प हो गई (Violent Clash between India-China)। इसमें भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं (One Officer and two soldiers killed)। यह घटना गलवान घाटी के पास ऐसे समय में हुई, जब दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद माहौल सामान्य हो रहा था। उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच पिछले काफी लंबे समय से लद्दाख पर विवाद चल रहा है। भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है, “गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं।” साथ ही यह भी बताया गया कि सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि चीन के भी 5 सैनिक मारे गए हैं। इस झड़प के दौरान किसी तरह की कोई गोली नहीं चली, सिर्फ हाथापाई ही हुई।