बेंगलुरु में हिंसा, 3 मरे 60 घायल

कर्नाटक के बेंगलुरु (Violence in Bengaluru of Karnataka) में हिंसा हो गई है, जिसमें 3 लोगों की मौत (2 people dead) हो गई तथा 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं (60 Policemen injured)। बेंगलुरु के हाली पुलिस स्टेशन इलाके में कांग्रेस विधायक के समर्थक ने फेसबुक पर एक विवादात्मक पोस्ट लिख दिया था। लोगों ने इसका विराेध किया और इसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन गए। जहां पर पुलिस ने मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए उन्हें आपस में मामला खत्म करने के लिए कहा। इससे वहां मौजूद लोग भड़क गए। उन्होंने पुलिस स्टेशन के बाहर पहले नारेबाजी की फिर पत्थरबाजी शुरू हो गई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस स्टेशन तथा विधायक के घर को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा पुलिस के दर्जनों वाहन भी राख कर दिए। आसपास के घरों और उनकी गाड़ियों में भी तोड़-फोड़ की गई। वहां पर स्थित एक एटीएम भी इसकी चपेट में आ गया। प्रशासन ने हिंसा वाले इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है, जो आज रात 12 बजे तक जारी रहेगा। उसके बाद हालात को देखते हुए अगला कदम उठाया जाएगा।