बंगाल (Bengal) में चुनावी पंचायत में वोटिंग के दौरान भारी हिंसा के बीच सुबह करीब 11 बजे तक 1.26 फीसदी वोटिंग हुई है।हिंसा में अब तक कम से कम 7 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ स्थानों पर मतपेटियां (ballot boxes) तोड़ दी गईं और मतपत्र नष्ट कर दिए गए।
पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए व्यापक हिंसा के बीच शनिवार को मतदान जारी है। मतदान के पहले तीन घंटे में कम से कम 7 लोगों की मौत की ख़बर है। चुनावी हिंसा में मुर्शिदाबाद में दो और कूचबिहार, पूर्वी बर्दवान, मालदा और नादिया जिलों में एक-एक लोगों की मौत हो गई है। राज्य भर में हुई झड़पों में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। घायलों की सही संख्या अभी पता नहीं चल पाई है।