मणिपुर में फिर हिंसा, 5 की मौत

मणिपुर (Manipur) में पिछले 3 महीने से जारी हिंसा एक बार फिर भड़क गई है। पिछले तीन दिनों के दौरान राज्य के बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों (Bishnupur and Churachandpur districts) में हुई हिंसा में एक आदिवासी गीतकार और एक ग्राम रक्षा स्वयंसेवक सहित 5 लोग मारे गए। इसके साथ ही 20 लोग घायल हो गए। राज्य में कुकी और मैतेई समुदाय के लोगों के बीच गोलीबारी अब भी जारी है।

जानकारी के मुताबिक बीते 3 दिनों में लगातार गोलीबारी (Manipur Violence Latest News) में मरने वालों की संख्या 6 से 7 थी, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। मारे गए पांच लोगों में 50 वर्षीय एल.एस. मंगबोई लुंगडिम भी शामिल हैं, जिन्होंने 3 मई को मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद ‘आई गम हिलौ हैम (क्या यह हमारी भूमि नहीं है?)’ गीत की रचना की थी। मृतकों में वीडीवी जांगमिनलुन गांगटे भी शामिल हैं।