मणिपुर में फिर हिंसा, 3 की मौत

मणिपुर (Manipur) में एक बार फिर हिंसा (violence) की आग भड़क गई है। शुक्रवार रात बिष्णुपुर जिले (Bishnupur district) में मैतेई समुदाय के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इसके अलावा उपद्रवियों ने कई घरों में आग भी लगा दी। बिष्णुपुर पुलिस (Bishnupur Police) ने बताया कि मैतेई समुदाय के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इसके अलावा कुकी समुदाय के लोगों के घरों में आग लगा दी गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ लोग बफर जोन पार कर मैतेई इलाकों में आ गए और मैतेई इलाकों में गोलीबारी की। केंद्रीय बल ने बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा इलाके (Kwakta area) से दो किमी आगे तक बफर जोन बनाया है।

इससे पहले गुरुवार शाम को बिष्णुपुर में कई जगहों पर गोलीबारी के बाद स्थिति तनावपूर्ण बन गई थी। बेकाबू भीड़ की सुरक्षाकर्मियों से झड़प भी हुई। मणिपुर पुलिस (Kwakta area) की ओर से बताया गया कि सुरक्षा बलों ने सात अवैध बंकरों को नष्ट कर दिया। जानकारी के मुताबिक, अनियंत्रित भीड़ ने बिष्णुपुर जिले में दूसरी आईआरबी यूनिट (IRB Unit) की चौकियों पर हमला कर दिया और गोला-बारूद समेत कई हथियार लूट लिए। मणिपुर पुलिस ने कहा कि भीड़ ने मणिपुर राइफल्स की दूसरी और 7टीयू बटालियन (7TU Battalion) से हथियार और गोला-बारूद (arms and ammunition) छीनने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ दिया।