जेल से बाहर आए दो भाइयों को गांव वालों ने मार डाला

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से, उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने, राज्य सरकारों को निर्देश दिया था कि जेल के कुछ कैदियों को थोड़े समय के लिए छोड़ा जाए, ताकि जेल में कैदियों की संख्या कम हो और संक्रमण (Infection) का खतरा भी कम हो जाए। इसी कड़ी में, कल असम (Assam) में दो भाइयों को जेल से कुछ समय के लिए रिहा कर दिया गया था। गांव पहुंचने पर उनका, वहां के लोगों से मामूली सी बात पर झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि गांव वालों ने इन दोनों भाइयों की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, बक्सा जिले के सिमुलगुड़ी के नजदीक अतिबारी गांव में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। बक्सा जिले के एस.पी. प्रतीक विजय कुमार ने कहा कि यह गांव में आपसी दुश्मनी का मामला है और दोनों भाई इससे जुडे अपराध में लिप्त थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।