विकास कुमार बने दिल्ली मेट्रो के नए एमडी

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बुधवार को विकास कुमार (Vikas Kumar) को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) का प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि कुमार पांच साल की अवधि तक इस पद पर रहेंगे। कुमार अभी डीएमआरसी में निदेशक (संचालन) के पद पर तैनात हैं। आदेश में कहा गया दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी लिमिटेड मेमोरेंडम के अनुच्छेद 130 के अनुसार एक अप्रैल से पाँच साल की अवधि के लिए विकास कुमार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।