
कानपुर के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिस वालों की हत्या करने वाला गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) आज एक एनकाउंटर (Encounter) में मारा गया है। इस एनकाउंटर में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने एनकाउंटर की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक एक बात यह भी सामने आई है कि जहां गाड़ी हादसे का शिकार हुई, वहां से करीब 7 से 8 किलोमीटर दूर विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ। यानी हादसे के बाद विकास दुबे पुलिस वालों से हथियार छीन कर 7 से 8 किलोमीटर भागा। पुलिस ने कई बार उसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे को सीने और कमर में गोली लगी।