विद्या बालन की शार्ट फिल्म ‘नटखट’ भी जाएगी डिजिटल फिल्म फेस्टिवल में

अपनी शॉर्ट फिल्म (Short film) ‘नटखट’ से विद्या बालन अब निर्माता भी बन गई हैं। इसका पोस्टर विद्या बालन ने डिजिटल मीडिया (Digital Media) पर पोस्ट किया है। इस फिल्म में उन्होंने अभिनय भी किया है। इसके बारे में खास बात यह है कि यह फिल्म डिजिटल फिल्म फेस्टिवल (Film Digital Film Festival) का हिस्सा बनने जा रही है। ‘वीआरवनः ए ग्लोबल’ एक डिजिटल फिल्म फेस्टिवल है। यह 10 दिनों तक चलेगा और इसे न्यूयॉर्क के ट्रिबेका एंटरप्राइजेस ने आयोजित किया है। यूट्यूब (Youtube) इस फिल्म फेस्टिवल को होस्ट करेगा, जिसमें 2 जून को नटखट का वर्ल्ड प्रीमियर (World premiere) किया जाएगा। इस फेस्टिवल में अपनी  फिल्म को ले जाने के बारे में विद्या का कहना है कि इस समय डिजिटल फेस्टिवल, फिल्म निर्माताओं के लिए उम्मीद की एक किरण की तरह है। खुश हूं कि इस मंच पर फिल्म का प्रदर्शन कर पा रही हूं।