पश्चिम बंगाल में शीघ्र हो सकते हैं विधानसभा चुनाव

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शीघ्र ही विधानसभा चुनाव हो सकते हैं (Vidhansabha election soon)। जानकारी के अनुसार, अगले सप्ताह किसी भी दिन राज्य में विधानसभा चुनाव कराने की तिथियों की घोषणा की जा सकती है। उम्मीद है कि अप्रैल-मई के महीनों में पश्चिम बंगाल में मतदान कराया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि आगामी 30 मई 2021 को पश्चिम बंगाल में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। ऐसे में अनुमान है कि इस कार्यकाल के खत्म होने से पहले ही राज्य में चुनाव करवा दिए जाएंगे। इसी को आधार मानकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लग गए हैं।

माना जा रहा है कि चुनाव आयोग इस बार चुनाव की तिथियों की घोषणा के तुरंत बाद ही राज्य में 800 से ज्यादा सुरक्षाबल की कंपनियों को चुनाव करवाने के लिए तैनात कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछली बार के चुनाव में भी पश्चिम बंगाल में 725 से ज्यादा कंपनियां भेजी गई थीं। इस बार संवेदनशील बूथों की संख्या पिछली बार से कहीं ज्यादा हो गई है।