लोन फ्रॉड मामले में वीडियोकॉन के सीईओ वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को वीडियोकॉन ग्रुप (Videocon Group) के संस्थापक वेणुगोपाल धूत (Venugopal Dhoot) को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी आईसीआईसीआई बैंक लोन (ICICI Bank Loan) धोखाधड़ी मामले में हुई है। इससे पहले शुक्रवार को एजेंसी ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ (CEO) और एमडी (MD) चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों को मुंबई की विशेष अदालत ने दोनों को 3 दिन (24 से 26 दिसंबर) की कस्टडी में भेज दिया।

आरोप है कि जब चंदा कोचर ने देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक की कमान संभाली तो वीडियोकॉन की विभिन्न कंपनियों को नियमों को ताक पर रखकर कुछ लोन स्वीकृत किए। 2012 में वीडियोकॉन ग्रुप की कंपनियों के 6 अकाउंट के मौजूदा बकाया को डोमेस्टिक डेब्ट रिफाइनेंसिंग के तहत स्वीकृत 1,730 करोड़ रुपए के आरटीएल (RTL) में एडजस्ट किया गया था।

वहीं सीबीआई ने यह भी बताया था कि 2012 के 3250 करोड़ के लोन में से 2810 करोड़ रुपए (करीब 86%) का भुगतान नहीं किया गया। वीडियोकॉन और उसकी ग्रुप की कंपनियों के खातों को जून 2017 में एनपीए (NPA) घोषित कर दिया गया था। एनपीए घोषित होने से बैंक को घाटा हुआ था।