उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना पॉजीटिव

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) कल कोरोना पॉजीटिव (Corona positive) पाए गए हैं। यह जानकारी उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल (Twitter handle) से कल रात को दी गई। उपराष्ट्रपति की पत्नी का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें वे निगेटिव मिली हैं। कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद उपराष्ट्रपति होम क्वारंटाइन में चले गए हैं। उपराष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट किया, ”रूटीन कोरोना वायरस के टेस्ट के दौरान भारत के उपराष्ट्रपति आज सुबह पॉजिटिव पाए गए। हालांकि, उनमें कोई लक्षण नहीं था और स्वास्थ्य भी अच्छा है। उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। उनकी पत्नी ऊषा नायडू की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और वे अभी सेल्फ आइसोलेशन में हैं।