विहिप की पुरी रथ यात्रा से रोक हटाने की अपील

कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Epidemic) के कारण, पिछले हफ्ते पुरी रथ यात्रा (Puri Rath Yatra) पर लगाए गए प्रतिबंध पर, विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने पुनर्विचार करने की अपील की है। विहिप ने उड़ीसा सरकार (Government of Odisha) पर भी सर्वोच्च अदालत के सामने अपना पक्ष ठीक से ना रखने का आरोप लगाया है। 18 जून को लिए गए इस फैसले पर अब सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में पुरी रथ यात्रा मामले से जुड़ी चार याचिकाओं पर सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एस. रविंद्र भट्ट की एकल पीठ 22 जून को इन मामलों पर विचार करेगी, जिसमें पुरी रथ यात्रा पर रोक की, अदालत के फैसले पर, दोबारा विचार करने की अपील की गई है। वहीं दूसरी ओर उड़ीसा सरकार ने रविवार को कैबिनेट की बैठक करके पूरे राज्य में कहीं भी रथयात्रा नहीं होने देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करने की प्रतिबद्धता जताई है। विहिप के महासचिव मिलिंद परांदे ने रविवार को एक बयान जारी करके कहा है कि उड़ीसा के इस प्रसिद्ध त्यौहार को पूरी तरह से रद्द नहीं किया जाना चाहिए। यह विश्व प्रसिद्ध परंपरागत वार्षिक यात्रा है, जिस पर सैकड़ों सालों में कभी रोक नहीं लगाई गई है।