पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल दिग्गज ने दिया इस्तीफा

वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट से बुरी खबरें सामने आने लगी हैं। टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पीसीबी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस खबर की पुष्टि की है। पूर्व अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को इस साल जून में छह महीने के अनुबंध पर ग्रीन टीम में शामिल किया गया था।

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण बेहद औसत नजर आई थी। यही वजह है कि बोर्ड उनसे नाखुश चल रहा था। मोर्कल ने पाकिस्तान के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज से अपना काम शुरू किया था। वहीं उनका पाकिस्तान के लिए बतौर गेंदबाजी कोच वर्ल्ड कप 2023 आखिरी टूर्नामेंट रहा।