दिग्गज निर्देशक इस्माइल श्रॉफ का निधन

बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज निर्देशक इस्माइल श्रॉफ (Veteran director Esmayeel Shroff) का बुधवार देर रात निधन हो गया। उन्हें मुंबई के उपनगर स्थित कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी (Kokilaben Dhirubhai Ambani) अस्पताल में रविवार को भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक उन्हें पिछले महीने दिल का दौरा पड़ा था। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक ‘‘श्रॉफ को रविवार को भर्ती कराया गया था और बुधवार को उनका निधन हो गया।’’

वह 65 वर्ष के थे और उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उन्होंने ‘अहिस्ता अहिस्ता’, ‘बुलंदी’, ‘थोड़ी सी बेवफाई’, ‘सूर्य’ आदि कई हिट फिल्मों के लिए मुख्य निर्देशक के रूप में मेगाफोन का इस्तेमाल किया था। वह आंध्र प्रदेश से थे।

श्रॉफ ने बॉलीवुड में अपने निर्देशन करियर की शुरुआत वर्ष 1977 में प्रदर्शित फिल्म ‘अगर’ से की थी। जिसमें अमोल पालेकर, जरीना वहाब और कादर खान ने भूमिकाएं निभाई थी। उनकी कुछ चर्चित फिल्मों में ‘अहिस्ता-अहिस्ता (1984), ‘बुलंदी’, ‘झूठा सच्चा’ और ‘सूर्या’ शामिल है।