
बॉलीवुड अभिनेता (bollywood actors) जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) का निधन हो गया। उनकी उम्र महज 50 वर्षीय थी। उन्होंने करीब 150 फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने टीवी की दुनिया में भी तरह-तरह के किरदार निभाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। वह लंबे समय से साँस की बीमारी से पीड़ित थे और पिछले एक साल से बिस्तर पर थे। उन्हें इलाज के लिए सांताक्रूज के सूर्या नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि उनके दोनों फेफड़े फेल हो गए थे। 14 फरवरी की शाम 7:30 बजे उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा कब्रिस्तान में किया जाएगा।
आपको बता दें कि जावेद खान अमरोही एक मशहूर फिल्म और टीवी अभिनेता थे। उन्हें नुक्कड़ जैसे धारावाहिकों के लिए भी जाना जाता है। नुक्कड़ में सफलता के बाद उन्हें गुलजार की ‘मिर्जा गालिब’ में एक फकीर की भूमिका निभाने का मौका मिला। दूरदर्शन की इस दोनों टीवी सीरीज ने उनके करियर में काफी मदद की। टीवी में अपनी शुरुआत करने से पहले उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में भी छोटी भूमिकाएं निभाई हैं।