जिया खान सुसाइड मामले में आया फ़ैसला

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री जिया खान (Actress Jia Khan) की मौत मामले में सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत का फैसला आ गया है। अदालत ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी अभिनेता और जिया खान के एक्स बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) को बरी कर दिया है। सूरज पंचोली माँ जरीना वहाब के साथ सीबीआई कोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान तमाम मीडिया ने उन्हें घेर लिया था। अब दस साल बाद आदित्य पंचोली के बेटे को इस मामले में राहत मिली है। मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत के जज एएस सैय्यद ने सूरज पंचोली को यह कहते हुए बरी कर दिया कि सबूतों के अभाव में यह अदालत आपको (सूरज पंचोली) दोषी नहीं ठहरा सकती है। इसलिए आपको बरी किया जाता है। साल 2013 में 25 साल की जिया खान ने जुहू के स्थित फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। जिया खान की मां राबिया खान पिछले दस सालों से अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग कर रही हैं।

आपको बता दें कि ‘निशब्द’ और ‘गजनी’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली जिया खान ने 25 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 3 जून 2013 को जिया खान ने अपने मुंबई के जुहू स्थित फ्लैट में सुसाइड कर ली थी। एक्ट्रेस के घर से 6 पेज का सुसाइड नोट भी मिला था। 10 वर्ष तक यह यह मामला कोर्ट में था। शक्रवार को जिया खान की मां राबिया भी कोर्ट में मौजूद थीं। वह स्पष्ट रूप से निर्णय से नाखुश थी। कानूनन राबिया खान अब सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर करेंगी।