लद्दाख में खाई में गिरा वाहन, 2 की मौत

लद्दाख (Ladakh) में एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। यह हादसा बुधवार (19 अक्टूबर) को लद्दाख क्षेत्र के ससोमा-सासेर ला इलाके में हुआ है। जहाँ सड़क निर्माण कार्य के दौरान 12 लोगों को ले जा रही एक टिपर खाई में गिर गईं। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गईं, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि, ‘लद्दाख के ससोमा-ससेर ला इलाके में एक टिपर के गिरने की वजह से कीमती जान के नुकसान से बेहद आहत हूँ। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इस हादसे में जख्मी लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हों।’