दिल्ली आजादपुर मंडी के सब्जी विक्रेता की कोरोना से मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमितों की संख्या अब 2,156 हो गई है तथा 47 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 75 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दिल्ली की आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) के एक सब्जी विक्रेता (Vegetable seller) की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। मृतक का नाम भोला नाथ है। वे प्रतिदिन मंडी आते थे, लेकिन कुछ दिनों से उनकी हालत खराब थी। जो भी लोग मृतक भोला नाथ के संपर्क में आए थे, उन्हें अपनी जाँच करवाने के लिए कहा गया है। इस घटना के बाद से सभी फल-सब्जी विक्रेता डरे हुए हैं।