वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ कल होगी रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में हुई है। बुधवार को वरुण धवन और उनकी टीम अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची, जहाँ से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मेकर्स ने फिल्म का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें फिल्म के कुछ दिलचस्प सीन्स दिखाया गया है। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले बनी कृति सेनन और वरुण धवन की फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी। इस बीच ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य उमैर संधू ने फिल्म का फर्स्ट रिव्यू दिया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म को 5 में से 3.5 रेटिंग दी है।