गुजरात (Gujarat) में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रेन (high speed train) वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) हादसे का शिकार हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब एक मवेशी ट्रेन के सामने आ गया। इस संबंध में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक बयान भी जारी किया है। रेलवे के बयान के मुताबिक यह हादसा आज सुबह 8.17 बजे वलसाड (Walsad) के अतुल रेलवे स्टेशन पर हुआ। इस बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने अचानक एक गाय आ गई। इस गाय की टक्कर से वंदे भारत एक्सप्रेस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
इस घटना के बाद करीब 26 मिनट तक ट्रेन अतुल रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में ट्रेन को अतुल रेलवे स्टेशन से सुबह करीब 8:43 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।