कोरोना रोकने के लिए लगेंगे टीके

भारत में कोरोना रोकने के लिए टीके लगाए जाएंगे (Vaccination to control corona)। फिलहाल इसे रोकने के लिए अभी कोई टीका बाज़ार में नहीं आया है। लेकिन केंद्र सरकार ने अभी से ही कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए सरकार ने एक विशेषज्ञ समूह (Experts Group) का गठन किया है। इसके लिए एक योजना तैयार की गई है। इसके अन्तर्गत सबसे पहले राज्यों में टीकाकरण अभियान चलाने के लिए बूथों को बनाया जाएगा (Vaccination booths)। इसके लिए राज्य सरकारों को ऐसे भवनों की पहचान करनी होगी, जहां ये बूथ बनाए जा सकें। यह अभियान मौजूदा वैश्विक टीकाकरण अभियान (यूआइपी) के साथ ही चलेगा।

वहीं दूसरी तरफ, इस टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के मौजूदा डिजिटल प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलीजेंस नेटवर्क (ईविन) में भी बदलाव किया गया है। लोगों को मैसेज भेज कर टीका लगने के समय और बूथ के बारे में बताया जाएगा। किसी व्यक्ति को दो बार टीका न लग जाए, इसके लिए आधार कार्ड को जोड़ा जाएगा। जिनके पास आधार कार्ड नहीं होगा, वो कोई भी सरकारी फोटो पहचान पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं।