आज से देशभर में 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू

देश-भर (countrywide) में आज से 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन (vaccine) लगने की प्रकिया शुरू हो गई है। इसके लिए को-विन (CoWIN) प्लेटफॉर्म पर कल शाम तक 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए 6 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं। आज सुबह तक इनकी संख्या 8 लाख के पार पहुँच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 15 से 18 साल के बच्चों को केवल कोवैक्सीन (Covaxin) ही दी जाएगी। कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जानी है। लाभार्थियों के के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार को शुरू हुआ और कल शाम 7:50 बजे तक 6.35 लाख से अधिक बच्चों ने को-विन प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराया।