
मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) देहरादून (Dehradun) ने एक बार फिर उत्तराखंड (Uttarakhand) में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 21 और 22 अगस्त तक राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 19 अगस्त और कल 20 अगस्त को उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में बारिश की गतिविधियाँ कम रहेंगी।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 20 अगस्त को उत्तराखंड के कुछ जिलों जैसे देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर (Dehradun, Nainital and Bageshwar) में भारी बारिश की संभावना है, जबकि 21 अगस्त को कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों (Dehradun, Pauri, Nainital, Champawat and Bageshwar districts) में 21 अगस्त को भारी से भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं हरिद्वार, पिथौरागढ़, चमोली और टिहरी जिलों (Haridwar, Pithoragarh, Chamoli and Tehri districts) को भी मौसम विभाग ने अलर्ट पर रखा है।