उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) में तेजी आई है। अब खबर आ रही है कि उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री (Chief Minister of Uttarakhand) तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। डॉक्‍टरों की सलाह के बाद उन्‍होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। तीरथ सिंह ने लिखा, ‘मेरी कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्‍टर्स की निगरानी में मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं। मैं सभी के कुशल स्‍वास्‍थ्‍य की कामना करता हूँ।’