उत्तर-प्रदेश के मुहम्मदाबाद सड़क हादसा, 6 की मौत

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुहम्मदाबाद कोतवाली (Muhammadabad Kotwali) क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। यह हादसा मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली सुरतापुर (Ahiroli Suratapur) में हुआ। जहाँ तेज रफ्तार ट्रक ने दस ग्रामीणों को रौंद दिया। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गया और वहां मौजूद दस लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, अन्य 4 गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई, सूचना पर पहुंची पुलिस आनन फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल के भर्ती करवाया और मृतकों के शव भी कब्जे में ले लिए हैं। सभी मृतक अहरौली सुरतापुर के निवासी हैं, हादसे की सूचना पर पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।