![chunav](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/03/chunav-696x497.jpg)
उत्तर-प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (UP State Election Commission) ने पंचायत चुनाव 2021 (UP Panchayat Election 2021) के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है। गांव की सरकार के लिए पहले चरण के तहत 15 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके बाद 19 को दूसरे, 26 को तीसरे और 29 अप्रैल को चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों ने प्रचार भी शुरू कर दिया है। सरकार और निर्वाचन आयोग की पूरी तैयारी हो गई है। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी अहम सुनवाई है।