उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के परिणाम

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधान परिषद चुनाव (legislative council election) के लिए मतगणना जारी है। बीते 9 अप्रैल को परिषद की 27 सीटों पर वोटिंग हुई थी। 9 सीटें बीजेपी निर्विरोध (BJP unopposed) जीत चुकी है। बाकी की 27 सीटों पर कुल 95 प्रत्‍याशी मैदान में थे। ज्‍यादातर सीटों पर बीजेपी (bjp mlc election result 2022) और सपा के बीच ही सीधी टक्‍कर है। कुछ जगह निर्दलीय प्रत्‍याशियों के चलते चुनाव त्रिकोणीय बन गया है। इन सीटों पर निर्दलीय उम्‍मीदवार बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते हैं।