उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना ने किया बड़ा एलान

कल पहले चरण के चुनाव के बाद उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Uttar Pradesh) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज एक बडी घोषणा की है। भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को लेकर घोषणा की है। कासगंज के पटियाली में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि रामजन्मभूमि की तरफ जाने वाले सबसे प्रमुख चौराहे का नाम लता मंगेशकर जी के नाम पर होना चाहिए। इस तरह से हम उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। युवाओं को फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा। हमने भारत रत्न लता मंगेशकर की याद में एक अकादमी बनाने का भी फैसला किया है। हमने बिना किसी भेदभाव के सभी को कल्याणकारी योजनाएं प्रदान की हैं।