
आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की प्रौद्योगिकी शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण (Kamal Rani Varun) का निधन हो गया है। 18 जुलाई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Report Positive) आने के बाद लखनऊ के पीजीआई अस्पताल (PGI Hospital) में उनका इलाज चल रहा था। एसजीपीजीआई के सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल ने उनके निधन की पुष्टि की है। कमल रानी वरुण का जन्म 3 मई 1958 को हुआ था। उनकी मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना आज का अयोध्या दौरा स्थगित कर दिया है। डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि मंत्री कमल रानी वरुण को पहले से ही डायबिटीज, हाइपरटेंशन व थायराइड से जुड़ी समस्याएं थीं। उनका ऑक्सीजन स्तर काफी कम हो गया था। हालांकि, शुरुआत के 10 दिनों में उनकी तबीयत स्थिर रही, लेकिन पिछले 3 दिनों से अचानक स्थिति खराब होने लगी थी। कल शाम करीब 6 बजे हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां आज सुबह 9 बजे उनका निधन हो गया।