
उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) के पूर्व मंत्री (former minister) और लखनऊ (Lucknow) शहर पूर्वी से बीजेपी विधायक आशुतोष (BJP MLA Ashutosh) उर्फ गोपाल जी टंडन का गुरुवार को निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार थे। उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था। बताया गया कि वह कैंसर से पीड़ित थे। उनके निधन पर बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने दुख जताया है। पूर्व राज्यपाल और लखनऊ के सांसद लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ उनका हालचाल जानने मेदांता अस्पताल पहुँचे थे।
लखनऊ यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आशुतोष टंडन ने राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा। 2013 में लखनऊ सिटी ईस्ट सीट पर उपचुनाव जीतकर वह पहली बार विधायक बने। इससे पहले वह 2012 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ उत्तर सीट से खड़े हुए थे लेकिन जीत नहीं सके थे। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में टंडन को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। उनके पास शहरी विकास, रोजगार और गरीबी उन्मूलन जैसे बड़े मंत्रालय थे। 2022 के विधानसभा चुनाव में वह तीसरी बार विधायक बने थे।