आज जोधपुर में ‘उत्कर्ष क्लासेज’ के 25 स्टूडियो की शुरुआत

डिजिटल शिक्षा (Digital education) के क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था ‘उत्कर्ष क्लासेज’ आज से राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में एक साथ 25 नए डिजिटल स्टूडियो (25 new digital studios) की शुरुआत करने जा रही है। इस अवसर पर 13 से 17 जुलाई के दौरान उत्कर्ष एप के द्वारा 55 से अधिक ऑनलाइन कोर्सेज (Online courses) पर 90 प्रतिशत तक का सबसे बड़ा महाबचत ऑफर भी दिया जाएगा, जिसके तहत नीट का 50 हज़ार रूपए से अधिक का ऑनलाइन कोर्स मात्र 5 हज़ार रूपए और जेईई का 60 हजार रूपए से अधिक का कोर्स मात्र 6 हज़ार रूपए में उपलब्ध कराया जाएगा। उत्कर्ष क्लासेस एंड एजुकेट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ व संस्थापक निर्मल गहलोत के मुताबिक उत्कर्ष क्लासेज का एकमात्र लक्ष्य हर विद्यार्थी को उसके घर तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।