अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Capital Kabul) एयरपोर्ट पर इस्लामिक स्टेट समूह (ISIS-K) के हमले में अपने 13 सैनिकों के मारे जाने के बाद अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। आज अमेरिकी सेना ने आतंकी संगठन आईएसआईएस-के ठिकाने को हवाई हमले में निशाना बनाया। हमले में टारगेट (साजिशकर्ता) के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान के नांगहार प्रांत में आतंकी संगठन आईएसआईएस के ठिकानों को ड्रोन हमले के जरिए निशाना बनाया गया। इस हमले में एक साजिशकर्ता ढेर हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस हमले में काबुल एयरपोर्ट पर धमाकों का मास्टरमाइंड मारा जा चुका है।