अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन नहीं चाहते चीन से कोई टकराव

अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन ने बुधवार को दूसरी बार स्टेट ऑफ द यूनियन (state of the union) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर चीन खतरा पैदा करेगा तो अमेरिका अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा। चीन के साथ बैलून विवाद पर बाइडेन ने कहा- मैं अमेरिका और दुनिया के हितों के लिए चीन के साथ काम करने को तैयार हूँ, लेकिन अगर वे हमें नुकसान पहुंचाते हैं तो हम अपनी रक्षा जरूर करेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, पद संभालने से पहले चीन अपनी ताकत बढ़ा रहा था और अमेरिका पीछे छूट रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। मैंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बातचीत में स्पष्ट कर दिया था कि हम संघर्ष नहीं बल्कि प्रतिस्पर्धा चाहते हैं। हम अमेरिका को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही हम अपनी एडवांस्ड तकनीक की सुरक्षा के लिए साझेदार देशों के साथ काम कर रहे हैं, ताकि कोई और इसका फायदा न उठा सके। हम चीन या दुनिया के किसी भी देश से मुकाबला करने की सबसे मजबूत स्थिति में हैं।