
उर्फी जावेद (urfi javed) सोशल मीडिया (social media) पर लगातार कुछ न कुछ करती रहती है। वह अपनी आए दिन तस्वीर और वीडियो (photo and video) साझा करती रहती है। ग्लैमरस डीवा होने के साथ उर्फी जावेद अब एक डिजाइनर भी बन चुकी हैं। अब उर्फी ने अपनी एक ऐसी ड्रेस बनाई है, जिसे देखकर आपका सिर चकरा जाएगा। उर्फी ने इस बार अपनी सुपर सिजलिंग ड्रेस ब्लू कलर के बिजली के तारों से बनाई है। उर्फी ने ब्लू कलर (blue color) के बिजली के तारों को अपनी बॉडी पर लपेटकर शानदार कट आउट शॉर्ट (cut out short) ड्रेस बनाई है। तारों से बनी ब्रालेट और स्कर्ट में उर्फी का स्वैग और एटीट्यूड बेहद किलर है। वैसे तारीफ तो उर्फी की क्रिएटिविटी की भी बनती है, क्योंकि इतनी अतरंगी ड्रेस बनाने के बारे में सोचना भी आसान नहीं है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।