
आज लोकसभा (Lok Sabha) में पीएम केअर्स फंड (PM Cares Fund) पर हंगामा हो गया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस के सांसद (Congress MP) अधीर रंजन चौधरी (Ranjan Chaudhary) ने वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Minister of State for Finance Anurag Thakur) पर आपत्तिजनक टिप्पणी (Offensive comment) भी की। हंगामे होने के कारण लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया।
दरअसल इस पूरे हंगामे की शुरुआत अनुराग ठाकुर के पीएम केअर्स फंड पर दिए एक बयान से हुई। वे सदन में पीएम केअर्स फंड का हिसाब दे रहे थे। उन्होंने गांधी परिवार का जिक्र किया और उन नामों को उजागर करने की धमकी दी, जिन्हें पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से लाभ मिला। विपक्ष के सांसदों ने उनके इस बयान का जमकर विरोध किया।