
आज संसद के बजट सत्र (Budget session) के दूसरे फेज की शुरुआत हो गई है। 11 बजे उच्च सदन यानी राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद मलिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने एक बार फिर से डीजल और पेट्रोल (Diesel and petrol) की कीमतों का मुद्दा उठाया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर हम चर्चा के लिए कुछ और दिन रुक जाएंगे, तो जनता की हालत क्या होगी। इस मुद्दे पर आज ही चर्चा होनी चाहिए। विपक्ष इस मुद्दे पर एक बार फिर से हंगामा करने लगा, जिसके बाद दोपहर 1 बजे तक राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया।