पटना में राजद के विधानसभा घेराव के दौरान जमकर हंगामा

बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से आज बिहार विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। इस बीच जमकर पथराव भी किया गया तथा पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा (Had to use force)। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें भी छोड़ी गई। बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने आज विधानसभा घेराव करने की घोषणा की थी, जिसे प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता गांधी मैदान के पास एकत्रित हो गए और विधानसभा की ओर बढ़ने लगे।

राजद के नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप (Tejashwi Yadav and Tej Pratap) भी यहां पहुंचे, तब राजद के नेता उत्साहित हो गए। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर इन प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे हंगामा करते रहे। लोगों को रोकने के लिए पुलिस की ओर से पानी की बौछारें की गई। तेजस्वी और तेजप्रताप यादव समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों भाईयों को पटना के गांधी मैदान थाना ले जाया गया है।