यूपी पुलिस का एक्शन

राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal murder case) के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर व उसके सरकारी गनर को सोमवार (27 फ़रवरी 2023) को पुलिस ने मार गिराया है। प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने दावा किया है कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अरबाज पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। वहीं, उमेश पाल हत्याकांड के अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था। इसे अरबाज चला रहा था। मारे गए अरबाज अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है। अरबाज सल्लापुर का रहने वाला था, जो अतीक की गाड़ी भी चलाता था। अरबाज को धूमनगंज इलाके में स्थित नेहरू पार्क के जंगल में ढेर कर दिया गया है। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है। मुठभेड़ में गोली लगने के बाद अरबाज को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।