यूपी सरकार दूसरे राज्यों में फँसे मजदूरों को वापिस लाएगी

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt.) ने दूसरे राज्यों में फँसे हुए मजदूरों (Workers stuck up in other states) को वापिस लाने की तैयारी शुरू कर दी है। पहले चरण मेें, उन मजदूरों को वापिस लाया जाएगा, जिन्होंने 14 दिन का क्वारनटीन पूरा कर लिया है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस मामले पर हुई एक बैठक के बाद कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे हुए मजदूरों की जाँच करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार अपनी बसों के माध्यम से उन लोगों को उनके जिलों तक पहुंचाएगी। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने का काम कर चुकी है, जिसकी सभी ने तारीफ की है।