
कोरोना वायरस (Corona virus) काल में शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखना है और साथ ही साथ विद्यार्थियों की ऑनलाइन शिक्षा (Online Education) को भी जारी रखना है। इसके लिए अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान (All india educational institute) ‘विद्या भारती’ ने संपूर्ण स्वदेशी एलएमएस ऐप तैयार किया है। बीते दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस ऐप का लोकार्पण करते हुए कहा कि विद्या भारती एक राष्ट्रवादी और संस्कारी योग संस्थान है, जो नई पीढ़ी को तैयार करेगा और छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा भी देगा। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर विद्या भारती के ई-लर्निंग एप का शुभारंभ किया गया। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरस्वती विद्या मंदिर, पक्की बाग, गोरखपुर के प्रधानाचार्य और आचार्यों को एलएमएस ऐप के जरिए एक्टिव क्लास से जोड़कर किया। साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने सभी को ‘दो गज दूरी, मास्क जरूरी’ का मंत्र भी दिया। उन्होंने यह भी कहा कि ई- लर्निंग प्लेटफॉर्म वर्तमान समय की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि विद्या भारती के विद्यालयों में केवल 10 वर्ष से कम आयु वाले ही विद्यार्थी पढ़ते हैं और उनके जीवन की सुरक्षा और पढ़ाई बाधित ना हो। ई-लर्निंग के माध्यम से उनकी पढ़ाई को जारी रखा जा सकता है। उन्होंने विद्या भारती की सराहना करते हुए कहा की संपूर्ण स्वदेशी संस्थानों से युक्त इस ऐप के जरिए संस्थान के सभी 1,088 विद्यालयों को जोड़ा जा रहा है।