यूपी के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सड़क हादसे में हुए घायल

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Union Minister Anupriya Patel) के पति और उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) में मंत्री आशीष पटेल (Ashish Patel) सड़क हादसे में घायल हो गए। यह सड़क हादसा बुधवार को प्रयागराज से मिर्जापुर जाते समय मेजा के पास हुआ है। मंत्री आशीष पटेल की कार के अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मंत्री के हाथ-पैर में चोट आई है। मंत्री का इलाज मिर्जापुर ट्रामा सेंटर (Mirzapur Trauma Center) मे चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्री के काफिले की गाड़ी आगे चल रही जिप्सी से टकरा गई। इससे मंत्री की कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान मंत्री के साथ-साथ कार में बैठे दो-तीन अन्य लोग भी घायल हो गए।