
यूपी बोर्ड (U.P Board) हर साल लगभग 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का कक्षा 9 व 11 में पंजीकरण (Registration) कराता है और इतनी ही संख्या में हाईस्कूल व इंटर के लिए परीक्षा फार्म भरने वाले छात्र होते हैं। कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण इस बार परिस्थितियां विफल हैं, जिस कारण प्रदेश में यूपी बोर्ड से संबद्ध 27 हजार से अधिक माध्यमिक कॉलेजों में अपेक्षित छात्र-छात्राएं ना तो परीक्षा फार्म भर रहे हैं और ना ही पंजीकरण करा पा रहे हैं, जिस कारण बोर्ड प्रशासन को पंजीकरण व परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख में इजाफा करना पड़ेगा।