यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

यूपी बोर्ड (UP Board) ने आज कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर भी देख सकते हैं। यूपीएमएसपी (UPMSP) ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट घोषित किया गया। रिजल्टों की घोषणा के साथ ही प्रेस मीट में पास प्रतिशत, टॉपर्स (UP Board Topper List) के नाम भी जारी किए गए। इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://upresults.nic.in/ पर क्लिक करके भी यूपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट 2023 चेक कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गईं, जबकिर यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च, 2023 तक आयोजित हुई। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य के 75 जिलों में 8,753 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।