1 अगस्त से अनलॉक-3, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

पूरे देश में कोरोना वायरस से लगा लॉकडाउन काफी पहले खत्म कर दिया गया था। इसको खोलने के लिए सरकार ने पहले अनलॉक-1 लगाया, उसके बाद अनलॉक-2 लगाया जो 31 जुलाई को खत्म हो रहा है। इसके बाद अब सरकार ने 1 अगस्त से अनलॉक-3 शुरू करने की घोषणा कर दी है (Unlock-3 from 1 August)। गृह मंत्रालय ने इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी हैं (Guidelines issued)। अब 1 अगस्त से रात में लगने वाला कर्फ्यू हटा दिया है। इससे लोगों के बाहर निकलने के समय पर लगी पाबंदी खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही 5 अगस्त से योग संस्थानों और जिमों को खोल दिया जाएगा। वहीं, मेट्रो और स्कूल-कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थिएटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बार, आदि 31 अगस्त तक पहले की तरह बंद रहेंगे। 15 अगस्त को होने वाले सभी कार्यक्रम सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक ही होंगे।